इटारसी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार से कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध का आगाज हो गया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया।
एसपीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने समस्त स्टाफ को कुष्ठ मुक्त राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में डॉ. आरके चौधरी, डॉ. आशीष पटेल, प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि संजय मिहानी, एनएमएस उमेश चिमानिया, एनएमए कुष्ठ एसएन यादव, गणेश उपरारिया सहित स्टाफ मौजूद था।
कार्यक्रम में बताया गया कि कुष्ठ रोग से संभावित अथवा पीडि़त व्यक्ति को समय पर उपचार मिले, इसके लिए अस्पताल प्रतिबद्ध है। बताया गया है कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में कुष्ठ रोग का उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है। इस रोग से संबंधित किसी भी प्रकार के अंधविश्वास में न पड़कर उपचार प्रारंभ कराना चाहिए। यह संकल्प दिलाया कि जैसे पहले गांव को चेचक और पोलियो से मुक्त बनाया है, उसी तरह से आने वाले वर्षों में गांव को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है।
कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध का आगाज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
