विधायक डॉ.शर्मा (Dr. Sita saran Sharma, MLA Hoshangabad) ने किया था एक दिन पूर्व मंडी का दौरा
होशंगाबाद। यहां थोक सब्जी व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद थोक सब्जी मंडी (Sabji Mandi Hoshangabad) को सील कर दिया गया है। अब मंगलवार से थोक सब्जी मंडी बाजार (Sabji Mandi Hoshangabad), कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi, Hoshangabad) में लग रहा है। लेकिन किसानों और सब्जी व्यापारियों के रास्ते अलग-अलग रहेंगे। मंडी की ओर से मिली जानकारी में बताया गया है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने से सब्जी व्यापारियों के जाने का रास्ता रहेगा एवं किसानों के आने जाने का रास्ता मेन गेट से रहेगा।
आज पहली बार होशंगाबाद कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi, Hoshangabad) में फल और सब्जियों का यार्ड चालू हुआ है। सब्जी और फल व्यापारियों ने मंडी (Krishi Upaj Mandi, Hoshangabad) के शेड में बैठकर अपना कारोबार किया है। प्रभारी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Sachiv Umesh Basediya) ने बताया कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sita saran Sharma, MLA Hoshangabad) ने सोमवार को कृषि उपज मंडी का दौरा करके निरीक्षण किया और थोक फल एवं सब्जी बाजार को मंडी में स्थानांतरित करने को कहा था, मंगलवार से यहां फल-सब्जी बाजार प्रारंभ हो गया है।