होशंगाबाद।परंपरागत कृषि विकास योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के रेवा सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में परियोजना संचालक आत्मा एमएल दिलवरिया ने बताया कि जिले में कुल हजार हेक्टेयर भूमि पर इस योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। बाबई एवं होशंगाबाद ब्लाक में नर्मदा किनारे स्थित ग्रामों का चयनहोगा। होशंगाबाद में बांद्राभान, डोंगरवाडा, हांसलपुर, तालनगरी, खोकसर, नानपा आदि तथा बाबई में सतवासा, आमखेडी, सांगाखेडा, कोडरवाड़ा, नसीराबाद, सर्राकेसली, आहारखेडा, बीकोर आदि ग्रामों में इस योजना के संचालन हेतु किसानों का चयन किया जाएगा। 20 से 50 किसानों का एक क्लस्टर बनाकर उन्हें जैविक खेती करने जैविक किट दी जाएगी। बाबई में 500 हेक्टेयर तथा होशंगाबाद में 500 हेक्टेयर भूमि का चयन किया जाएगा। कलेक्टर प्रियंका दास ने परियोजना संचालक आत्मा एवं उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि वे योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ऐसे कृषकों का चयन करें जिनके खेत नर्मदा के किनारे स्थित है ताकि नर्मदा के पानी में कीटनाशकों में उपयोग होने वाले रसायन न मिले। साथ ही किसानों को जैविक किट प्रदान करने के बाद उन्हें इसे सफल बनाने के लिये लगातार प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये किसानों का चयन करने हेतु ग्रामों में जाकर स्वयं किसानों से मुलाकात करें तथा उन्हें जैविक खेती से होने वाले फायदे के बारे में बताएं। इस कार्य में नर्मदा परिवारों का सहयोग प्राप्त करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कृषि विकास योजना क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com