इटारसी। भोपाल से आज कोरोना संदिग्धों के भेजे गये सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें चार और पॉजिटिव जबकि 11 नेगेटिव आये हैं। इस तरह से अब शहर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक डॉ. एनएल हेडा के संपर्क का है तो तीन हकीम खान के संपर्क में आने वाले हैं।
जिला प्रशासन से मिले हेल्थ बुलेटिन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर-टू डोर स्क्रीनिंग कर रही है। जिले में आज दिनांक तक कल 19501 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और आज दिनांक तक कुल 17707 व्यक्ति होम कोरोन्टाइन में हैं। आईसोलेशन वार्ड में कुल 14 व्यक्ति ही भर्ती हैं, किसी नये को भर्ती नहीं किया है।
कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट मिली, 4 पॉजिटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
