बनखेड़ी।कोविड 19 को जीतने के लिए जन अभियान परिषद के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा ग्रामों में दीवाल लेखन, सोशल डिस्टेंस, रुमाल से मुंह बांधना, बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखना, गांव में बैरिकेड के माध्यम से आवागमन रोकना कार्य किए जा रहे हैं । ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खैरी कला में आज सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मास्क का वितरण करते हुए अध्यक्ष अर्जुन सिंह कुशवाहा, जय नारायण कुशवाहा, भैरव प्रसाद कुशवाहा, मकरंन सिंह कुशवाहा सहित कार्यकर्ताओं ने ग्राम में बैरिकेड लगाए एवं बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी। ग्राम के सभी लोगों को समझाइश दी कि बगैर कार्य के बाहर न निकले। विकासखंड बनखेड़ी के कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी प्रसाद मेहर ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कोरोना महामारी से निपटने पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। विकासखंड बनखेड़ी में स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बनखेड़ी पिपरिया राजमार्ग, बघेडी मोड़, बाचावानी बैरिकेट्स आवास कॉलोनी बनखेड़ी में बैरिकेट्स पर एवं विकासखंड में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर जन अभियान परिषद के स्वयंसेवकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए भीषण गर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोविड 19 को हराने हर मोर्चे पर खड़े हैं समिति सदस्य

For Feedback - info[@]narmadanchal.com