इटारसी। ठंड और कोहरे ने रेलों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया है। उत्तर भारत और उत्तर-पूर्व से आने वाली अनेक ट्रेनें या तो देरी से चल रही हैं या जो यहां होकर गुजरीं वे कई घंटे की देरी से गई हैं। इसके अलावा रेलवे ने पंचव्हेली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर-नांदेड 6 घंटे, निजामुद्दीन-नांदेड़ 5 घंटे, अमृतसर-नांदेड़ 8 घंटे, जबलपुर-मुंबई 6 घंटे, अमृतसर-मुंबई पठानकोट 6:30 घंटे की देरी से चल रही थीं। इसी तरह से हजरत निजामुद्दीन-हैद्राबाद सदर्न एक्सप्रेस 6 घंटे, पटना-बैंगलोर 5 घंटे, पाटलीपुत्र 4 घंटे, पवन एक्सप्रेस 2 घंटे, रक्सौल सिकंद्राबाद 7 घंटे की देरी से चलीं।
नईदिल्ली-बैंगलोर कर्नाटक एक्सप्रेस 8 घंटे, पंजाबमेल 3 घंटे, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चली। राजधानी निजामुद्दीन बेंगलुरु 5 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 10 घंटे, राप्तीसागर एक्सप्रेस 12 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चलीं।