क्रेता और विक्रेताओं को बताया वीवीपेट का प्रयोग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वीवी पेट, यानी वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल एक ऐसी मशीन है, जो यह बता देगी कि आपने चुनाव में किस प्रत्याशी को वोट दिया है। लेकिन यह भी गोपनीय रहेगा जो केवल आपको ही सात सैकंड तक दिखाई देगा। इसके बाद मशीन में दिखाई देने वाली पर्ची कटकर मशीन के भीतर ही कट जाएगी। मतदान के गोपनीयता भंग न हो, इसके लिए यह पर्ची आपके हाथ में भी नहीं पहुंचेगी।
इस बार निर्वाचन आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ वीवी पेट को भी जोड़कर चुनाव करा रहा है। इससे यह आशंका भी दूर हो जाएगी कि वोट किसी को भी दें, यह एक ही पार्टी को जाता है। पिछले दिनों ऐसी बातें देश में काफी चली हैं, इसी के निदान के लिए निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष के चुनाव से इस मशीन का प्रयोग शुरु किया है। इस नयी मशीन का प्रयोग कैसे हो, इसके लिए पिछले कई महीने से मास्टर ट्रेनर्स जगह-जगह जाकर इसका प्रदर्शन कर मतदाताओं से मतदान करा रहे हैं। आज गुरुवार को नगर पालिका के राजस्व दल के साथ मास्टर ट्रेनर एमजीएम कालेज इटारसी के डॉ. व्ही कनकराज ने सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए ग्राहकों और सब्जी विक्रेताओं को वीवी पैट मशीन से वोटिंग कराके उनको इसके संचालन और मतदान के सही होने के लिए आश्वस्त किया।

जानिए कैसे दें अपना वोट
मतदान केन्द्र में प्रवेश के बाद पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को मतदान के लिए तैयार कर देंगे। बैलेट यूनिट में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम, फोटो और चुनाव चिह्न के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा
आपने जिस भी प्रत्याशी को वोट दिया है, उसके नाम और चुनाव चिह्न के सामने वाली लाल लाइट जलेगी।
प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी का सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिह्न अंकित होगा।
यह बैलेट पर्ची वीवी पैट मशीन में सात सेंकड के लिए दिखेगी, उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स में गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी।
यदि आपको बैलेट पर्ची नहीं दिखती है और बीप की आवाज सुनाई देती है तो आपको पीठासीन अधिकारी से संपर्क कर जानकारी देनी होगी।

error: Content is protected !!