होशंगाबाद। मप्र के खजुराहो में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में होशंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म निर्देशक परेश मसीह को शामिल किया है। इस फिल्म फेस्टिवल में परेश मसीह की साम्प्रदायिक सद्भाव पर आधारित शार्टफिल्म तौबा को भी शामिल किया जा रहा है।
परेश ने बताया कि ये अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जो प्रतिवर्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में खजुराहो में आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में देश की नामी गिरामी हस्तियां शामिल होती हैं। साथ ही विदेश से भी निर्माता निर्देशक इस आयोजन शामिल होते हैं। इस वर्ष का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें नई प्रतिभाओं को भी शामिल किया जा रहा है जिनकी छोटी फिल्मों को भी शामिल किया जा रहा है। इनमें से चयनित निर्देशक, कलाकार, कैमरामेन का चयन करके उन्हें प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट भेजा जायेगा।
उन्होंने यह आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित होगा। श्री मसीह ने होशंगाबाद, बैतूल, हरदा जिले के फिल्मकारों, कलाकारों से निवेदन किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और यदि उन्होंने शार्टमूवी भी बनायी है तो इसमें अवश्य शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि फिल्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है और इसे 09479589061, पर वाट्सअप कर सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खजुराहो अंतराष्ट्रीय फि़ल्मोत्सव के सदस्य बने फिल्म निर्देशक परेश मसीह
For Feedback - info[@]narmadanchal.com