इटारसी। शनिवार को बम्हनगांव और बीसारोड़ा के बीच खेतों में लगी आग में करीब 12 एकड़ फसल जलकर राख हो गयी। आग का कारण अज्ञात है। हालांकि पहले यह बताया जा रहा था कि किसी के द्वारा खेत के पास गेहूं की बाली भूनने से यह घटना हुई है। खेतों में आगजनी की लगातार तीसरे दिन यह घटना हुई है। घटना में लगभग पांच लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
गुरुवार को होशंगाबाद के डोंगरवाड़ा, शुक्रवार को इटारसी के रैसलपुर और शनिवार को पुन: होशंगाबाद के बम्हनगांव में खेत आग की भेंट चढ़ गये। यहां खेतों में लगी आग में बम्हनगांव में किसान रिंकू चौरे की 7 एकड़, जागेश्वर की 2 एकड़ और उत्तम दुर्गा नामक किसान की करीब 3 एकड़ की फसल में आग लग गई। 1 घंटे की कवायद के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। इसी तरह से ग्राम अमाड़ा के नवल चौरे और गोटू चौरे के खेत में आग बिजली तारों से निकली चिंगारी के कारण आग लगी जिसे ग्रामीणों ने सूझबूझ से बुझा लिया। इधर धोखेडा के समीप एक भूसा मशीन से नरवाई में आग लग गई। जिसकी चपेट में भूसा मशीन भी आ गई। शनिवार को कटे हुए खेत की नरवाई से भूसा बना रही मशीन से निकली मामूली चिंगारी से नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे खेत की नरवाई राख हो गई। खेत में चल रही भूसा मशीन भी आग की लपटों के आकर जल गई। हालांकि नपा की दमकल और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग को बढने से रोक दिया गया। यदि समय पर आग नहीं बुझती तो आसपास के खेतों में खडी गेहूं की फसल में भी आग लग सकती थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खेत में लगी आग में 12 एकड़ फसल जली

For Feedback - info[@]narmadanchal.com