गणतंत्र दिवस : रिहर्सल हुई शुरु

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गणतंत्र दिवस पर होने वाले मार्च पास्ट की रिहर्सल महात्मा गांधी रोड पर आज सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई। मार्चपास्ट स्टेशनगंज स्कूल के पास से जयस्तंभ चौक होकर गांधी मैदान तक मार्चपास्ट देखने को मिलेगा। सुबह शहर के विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, बैंड दल पुराना देना बैंक भवन के पास पहुंच गए थे। आशीष भदौरिया, सुनील परमार, मुकेशचंद्र मैना, अंकित चौरे, अरविंद ठाकुर के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट प्रारंभ हुआ। नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, अकाउंटेंड रत्नेश पचौरी के अलावा आयोजन समिति के जयकिशोर चौधरी, संजीव अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था संभाली।
महात्मा गांधी रोड पर मार्चपास्ट प्रारंभ हुआ और बैंड के साथ कदमताल करते हुए कैडेट्स और स्काउट-गाइड जयस्तंभ चौक पहुंचे। यहां झंडावंदन, सलामी का अभ्यास किया। आज से प्रारंभ हुआ यह अभ्यास 23 और 24 जनवरी को भी चलेगा।
गौरतलब है कि पिछले दो वर्ष से शहर में गणतंत्र दिवस के मौके पर शुरू की गई इस नई परंपरा को नागरिकों की काफी सराहना मिली है और इसे काफी पसंद किया जाने लगा है। हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में पीटी, परेड और मार्चपास्ट में अहम भूमिका निभाने वाले आशीष भदौरिया, मुकेशचंद्र मैना और सुनील परमार काफी मेहनत कर रहे हैं, गांधी मैदान पर पिछले दो दिन से सेवानिवृत्त शिक्षक केके दुबे के साथ तीनों पीटी और मार्चपास्ट का अभ्यास करा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल अपनी देखरेख में सारी तैयारी कर रहे हैं।

इन स्कूलों के बैंड होंगे शामिल
महात्मा गांधी मार्ग से मार्चपास्ट और गांधी स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में आधा दर्जन बैंड शामिल होंगे। इनमें गुरुनानक पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज, एमजीएम स्कूल, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, टैगोर विद्या मंदिर, जीनियस प्लानेट स्कूल के बैंड रहेंगे।

it22118 5

ये स्कूल मिलाएंगे कदमताल
बैंड की धुन पर एमजीएम कालेज, शासकीय बालक उमा शाला पीपल मोहल्ला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, और कॉन्वेंट स्कूल के एनसीसी कैडेट्स, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज, टैगोर विद्या मंदिर और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के स्काउट एवं गाइड कदमताल करेंगे। संपूर्ण परेड में एनसीसी एवं स्काउट व गाइड की 12 प्लाटून और छह बैंड शामिल होंगे।

ऐसा होगा संपूर्ण कार्यक्रम
एनसीसी और स्काउट-गाइड के 390 बच्चे और बैंड के 300 तथा पीटी के 750 बच्चे शामिल होंगे। पुराने देना बैंक के पास से मार्च पास्ट प्रारंभ होगा। जयस्तंभ पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। यहां से मार्चपास्ट कदम ताल करते हुए गांधी मैदान पहुंचेगा। मार्चपास्ट के साथ कम से कम छह झांकियां चलेंगी जिसमें चलित नृत्य भी होगा। अब तक एमजीएम स्कूल, टैगोर स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, गुरुनानक स्कूल, मारुति नर्सिंग कालेज, आर्डनेंस फैक्ट्री से झांकियों की मंजूरी मिल गई है, संभवत: सीपीई की झांकी भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी।

error: Content is protected !!