गांधी प्रतिमा स्थापित करने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आज शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में प्रस्तावित गांधी प्रतिमा प्रस्तावित करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta)को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शासन से ये मांग की गई कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालयों में गांधी प्रतिमा स्थापना की घोषणा की थी परंतु एमजीएम कॉलेज इटारसी (MGM College Itarsi) में आज तक प्रतिमा स्थापित नहीं हुई है। शासन से ये मांग की एवं चेतावनी दी कि 15 दिनों के अंदर प्रतिमा स्थपित नहीं की तो संगठन को उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान एनएसयूआई (NSUI) प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शशांक बैस, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष मयंक चौरे,युवा कांग्रेस जिला महासचिव सौम्य दुबे,आर्चित नामदेव,अरमन छाबरा,युवराज चौधरी,तक्ष दुबे,नमन पांडेय,मो कादिर,मोहित वर्मा,नवीन कुमार,मितेश भदौरिया,विशाल गढ़वाल,हंसराज सेंगर,अभिषेक मालवीय,रजत कनोजिया,शुभम सिंगोरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

, , , ,

Leave a Comment

error: Content is protected !!