इटारसी। कृषि उपज मंडी में सचिव सुनील गौर ने फिर कार्यभार संभाल लिया है। मंडी बोर्ड से उनकी बहाली के आदेश कल ही आ गए थे। आज उन्होंने सुबह पूर्वाह्न में चार्ज लिया। मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर, प्रवक्ता देवेन्द्र पटेल सहित मंडी के कर्मचारियों ने उनका मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि सचिव सुनील गौर को भावांतर योजना में गड़बड़ी के चलते सचिव पर से शासन ने निलंबित कर दिया था। ठीक एक माह बाद उन्होंने सचिव पद पर पुन: कार्यभार ग्रहण किया। एक माह तक एसडीएम आरएस बघेल ने प्रभारी सचिव के तौर पर कार्यभार संभाले रखा था। चार्ज लेने के बाद सचिव श्री गौर ने सबसे पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य का निरीक्षण किया और किसानों के लिए मंडी में की गई व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने किसानों से भी मुलाकात कर बेहतर व्यवस्थाएं देने का भरोसा दिलाया। श्री गौर ने मंडी अध्यक्ष श्री तोमर के साथ रैसलपुर उपमंडी जाकर भी वहां की व्यवस्थाएं देखी हैं।