इटारसी। चक्रवात फेनी के उड़ीसा में दस्तक के साथ ही यहां का जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हो गया, लेकिन इसका प्रभाव अनेक सेवाओं पर भी पड़ा है। फेनी का असर रेल यातायात पर भी खासा हुआ है। इटारसी से गुजरने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी हैं।
उड़ीसा में आए तूफान फेनी ने रेल यातायात व्यवस्था पर भी खासा असर डाला है। इसके चलते रेलवे ने यहां से गुजरने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। फेनी के प्रभाव से ट्रेन 12807/12808 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन और निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और 12645/12646 निजामुद्दीन एक्सप्रेस के 9-9 ट्रिप, 12803 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन और 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के चार-चार ट्रिप, 12147/12148 निजामुद्दीन एक्सप्रेस वीकली के दो-दो ट्रिप, 12643 त्रिवेन्द्रम सेंट्रल-निजामुद्दीन और 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम सेंट्रल वीकली के दो-दो ट्रिप 22125 नागपुर-अमृतसर और 22126 अमृतसर नागपुर वीकली के दो-दो ट्रिप तथा 14623/14624 पातालकोट एक्सप्रेस के 13-13 ट्रिप रद्द कर दिये हैं। जाहिर है, इन ट्रेनों के कैंसिल होने से इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी दिनों में परेशानी उठानी पड़ेगी और हजारों यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ सकती है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चक्रवात फेनी का असर : करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द
For Feedback - info[@]narmadanchal.com