इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज का 11 वॉ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन जो कि 26 अपै्ल को अक्षय तृतीया के पर्व पर आयोजित होना था, इसे समाज ने स्थगित कर दिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा अध्यक्ष राममोहन मलैया ने कर दी है।
चौरिया कुर्मी समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि समाज के अध्यक्ष राममोहन मलैया ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों से दूरभाष पर चर्चा करने के उपरांत कहा है कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव एवं मध्यप्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चौरिया कुर्मी समाज संगठन जिला होशंगाबाद सामूहिक विवाह सम्मेलन को स्थगित करता है। जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा पुन: समाज के वरिष्ठजनों, आयोजित ग्राम बैंगनिया एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष श्री मलैया ने सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस को रोकना है। हम सभी लॉकडाउन का पालन करते हुए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और कृषि कार्य में भी सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें। बता दें कि चौरिया कुर्मी समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 50 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह होना है और अधिकांश जोड़ों का पंजीयन संगठन के पास हो चुका है।