इटारसी। ग्रीष्मकाल यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर-भुज के मध्य गाड़ी संख्या 01710/01709 जबलपुर-भुज-जबलपुर एक्सपे्रस विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10-10 ट्रिप चलेगी। 01710 जबलपुर-भुज स्पेशल जबलपुर से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरूवार को एवं 01709 भुज-जबलपुर स्पेशल भुज से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
जबलपुर से यह ट्रेन दोपहर में 2:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा शाम 6:25 बजे इटारसी, 6:58 होशंगाबाद, 9 बजे भोपाल, रात 12:40 बजे उज्जैन, 2:40 बजे रतलाम, सुबह 9:20 बजे अहमदाबाद और शाम 4:05 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह से भुज से ट्रेन शाम 7 बजकर 5 मिनट पर चलकर सुबह 11:40 बजे उज्जैन, शाम 4 बजे भोपाल, शाम सवा छह बजे इटारसी और रात सवा दस बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 2 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे। ट्रेन मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, नाडियाड, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, सामाख्याली, भचाऊ, गांधीधाम एवं अंजौर स्टेशनों पर रुकेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जबलपुर-भुज के मध्य 20 साप्ताहिक होंगी शुरू
For Feedback - info[@]narmadanchal.com