इटारसी। मानसून के शुरुआती दौर में ही रूठ जाने से किसान परेशान हैं। उनको अपनी फसल की चिंता सताने लगी है। धान के इंतजार में खेत खड़े हैं और पानी नहीं होने से धान की फसल नहीं हो पा रही है। किसान पंपों के माध्यम से पानी लेकर फसल लेना चाहे तो बिजली विभाग साथ नहीं दे रहा है। इस स्थिति से परेशान किसानों ने अब बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी तो वे चक्काजाम करेंगे।
ग्राम पर्रादेह, हासलपुर, खेड़ला, अंधियारी, डोंगरवाड़ा के किसानों ने पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से परेशान होकर आज बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी सतीश पटेल को कलेक्टर और बिजली कंपनी के महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। किसानों की मांग है कि उनको कम से कम दस घंटे बिजली मिले ताकि वे अपनी धान की फसल ले सकें। इस संबंध में किसानों ने वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया है। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन तो मिला है। लेकिन किसानों ने भी चेतावनी दी है कि यदि अब भी लाइन सही नहीं चली तो फिर जल्द ही इन सभी गांवों के किसान जल्द ही खेड़ला रोड पर चक्काजाम करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जल्द ही पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो चक्काजाम करेंगे किसान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com