इटारसी। डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में कोरोना लैब जांच के लिए तैयार है। मंगलवार को भोपाल से आई इंजीनियर द्वारा मशीन को इंस्टाल किया। पहली जांच ट्रायल के रूप में अस्पताल अधीक्षक की हुई। होशंगाबाद के जिला अस्पताल और पिपरिया के साथ इटारसी में भी कोरोना की जांच हो सकेगी, शासन द्वारा यह सौगात डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल को भी दी है। एक पखवाड़ा पूर्व ही कोरोना लैब बनकर तैयार हो चुकी थी। विगत दिन ट्रूनाट मशीन आने के बाद उसे मंगलवार को इंस्टाल भी कर लिया। भोपाल से आई इंजीनियर वर्षा राय ने मशीन को इंस्टाल किया। ट्रायल के तौर पर अधीक्षक डा एके शिवानी एवं स्टाफ के एक अन्य सदस्य के सेंपल लेकर जांच की गई। दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई। इंजीनियर के अनुसार कोरोना की एक जांच के लिए डेढ़ से दो घंटे तक का समय लगता है। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश चौधरी, डॉ. दिनेश यादव, होशंगाबाद से डॉ. संजय पुरोहित, एसटीएलएस चंद्रप्रकाश मलैया, टेक्नीशियन ऋषि कुमार मेहरा, एके विल्सन सहित चिकित्सालय का अन्य स्टाफ मौजूद था।
पहले दिन नहीं हुए सेंपल
दरअसल होशंगाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद इटारसी में भी दहशत का माहौल है, क्योंकि उक्त बैंक अधिकारी के संपर्क में इटारसी के दो बैंक अधिकारी भी थे। वहीं होशंगाबाद की एक बैंक कर्मी इटारसी के ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जिनकी जांच के लिए सेंपल दो दिन पूर्व भोपाल भेजे गए हैं लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई। वहीं मंगलवार से शासकीय अस्पताल की मशीन जांच के लिए तैयार हो चुकी है। परंतु पहले दिन कोई सेंपल जांच के लिए नहीं लिए गए। अधीक्षक ने बताया कि मशीन से संबंधित दो चीजें अभी और आना है जो संभवत: दो दिन में आ जाएगी।