जिले में जल्द ही रेल सुविधाओं में होगा इजाफा

Post by: Manju Thakur

विधानसभा अध्यक्ष ने की रेलवे बोर्ड के चेयरमेन श्री लोहानी से मुलाकात
इटारसी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने आज दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विन लोहानी से भेंट कर होशंगाबाद में रेलवे ओव्हर ब्रिज सहित अन्य समस्या से अवगत कराया। श्री लोहानी ने आश्वस्त किया कि होशंगाबाद रेलवे ओव्हर ब्रिज में रेलवे हिस्से के लिए धन का प्रावधान आगामी बजट 2018 में प्रावधान किया जाएगा।
डॉ.शर्मा और श्री लोहानी के बीच मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि जिले में जल्द ही रेल सुविधाओं में और भी बढ़ोतरी होगी। होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में ओवरब्रिज, अंडरब्रिज और टिकट काउंटर की सुविधाएं बढ़ेंगी। इटारसी में 12 बंगला, एवं होशंगाबाद में ग्वालटोली में जल्द टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इसी तरह ग्राम धुरपन में राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे विद्युत उपकेंद्र के लिए 33 केव्ही की केबल को लाइन क्रास करने की अनुमति भी शीघ्र ही दे दी जाएगी।

लोहानी को दिया मांग पत्र
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. शर्मा आज नई दिल्ली में रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी से मुलाकात कर उन्हें इटारसी तथा होशंगाबाद रेल्वे क्षेत्र के निर्माण कार्य एवं समस्याओं के निराकरण संबंधी पत्र सौंपा। पत्र में इटारसी रेल्वे स्टेशन के पुरानी बस्ती की ओर टिकट बुकिंग काउंटर प्रारंभ करने, ग्वालटोली होशंगाबाद में रेल्वे अंडरब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ करने, इटारसी के रूट रिले इंटर लॉकिंग सिस्टम की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने, इटारसी रेल्वे स्टेशन से ग्वाल बाबा तक सडक़ चौड़ीकरण किए होशंगाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म 1 की ओर टिकट बुकिंग काउंटर प्रारंभ करने, इटारसी की रेल्वे कालोनियों 3 बंगला एवं 12 बंगला न्यू यार्ड में आंतरिक सडक़ों का निर्माण करने, ग्राम धुरपन में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना हेतु अंडर ग्राउंड की स्थापना हेतु रेल्वे से अनुमति देने से संबंधी मांग पत्र केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम का पत्र सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने इटारसी नगर में रेल्वे की रिक्त भूमि पार्किंग हेतु प्रदान करने संबंधी मांग भी चेयरमेन के समक्ष रखी। श्री लोहानी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की समस्त मांगों का परीक्षण कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!