इटारसी। नाला मोहल्ला क्षेत्र के टपरिया मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव महिला के बाद प्रशासन ने आसपास रहने वालों और महिला के परिजनों के स्वास्थ्य को देखते हुए वहां से लोगों को निकालकर अन्य स्थान पर कोरेन्टाइन करने का निर्णय लिया है। अभी महिला के रहवासी क्षेत्र से करीब तीन दर्जन लोगों को दो बसों में सूरजगंज स्थित हॉस्टल में कोरेन्टाइन किया जा रहा है।
एसडीएम सतीश राय ने बताया कि आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि यहां के आसपास के लोगों को अन्यत्र कोरेन्टाइन किया जाए। बता दें कि एक नया कंटेनमेंट जोन बनने से प्रशासन चिंतित है और कोरोना की चेन तोडऩे के लिए अब जो भी संभव हैं, कदम उठाये जा रहे हैं। टपरिया मोहल्ले के लोगों को वहां से हटाकर अन्यत्र कोरेन्टाइन करने दो बसों में लोगों को ले जाया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम सतीश राय, टीआई दिनेश सिंह चौहान, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव, सीएमओ सीपी राय अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।