इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में जाकर एसडीएम हरेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर जितेन्द्र राजवंशी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में शिकायत है कि जितेन्द्र राजवंशी और उसके परिवार द्वारा इटारसी नगर की अनेक दुकानों एवं मकानों में अवैध कब्जा किया हुआ है, साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालकर बदनाम करने तथा राजनैतिक छवि धूमिल करने और आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।
भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, दीपक अठौत्रा, शिरीष कोठारी, जसबीर सिंघ छाबड़ा, जगदीश मालवीय, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल चौरे, सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक लालवानी, चांडूमल एवं समाज के अन्य सदस्य, सभापति राकेश जाधव, भरत वर्मा, युवा नेता नीलेश चौधरी सहित आधा सैंकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में एसडीएम हरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जितेन्द्र राजवंशी और उसके परिवार ने चांडूमल की दुकान शिवा काम्पलेक्स और राजेश साहू के ईडब्ल्यूएस न्यास कालोनी स्थित मकान पर अवैध कब्जा कर रखा है। यह भी शिकायत की गई कि बाजार क्षेत्र की अनेक दुकानों पर जाली दस्तावेज बनाकर बाजार के व्यापारियों को ब्लेकमेलिंग की जाती है। वर्तमान में लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है। कार्यवाही नहीं होने से शहर का सभ्य समाज और व्यापारी भयाक्रांत है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई और सभी अवैध कब्जे नहीं हटाए तो सभ्य समाज और व्यापारी आत्मरक्षा के लिए स्वयं कार्यवाही करने को बाध्य होंगे।
इधर जब इस विषय में जितेन्द्र राजवंशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन पर लगाए सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं। उनके पास दुकान के कागज मौजूद हैं, जो व प्रशासन को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि वे दुकान का बराबर पैसा जमा करते हैं बावजूद इसके उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ मैं उच्च स्तर पर भी शिकायत करुंगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
टिप्पणी के खिलाफ विधायक ने दिया समर्थकों के साथ ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com