इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जोनल मुख्यालय जबलपुर से आयी रेलवे की फायनेंस आडिट टीम ने आज अलग-अलग ट्रेनों में जांच की और गड़बड़ी मिलने पर जुर्माना भी वसूला। दो टीमें यशवंत-जबलपुर एक्सप्रेस और सोमनाथ एक्सप्रेस से इटारसी पहुंची थी। टीम लीडर मो. शाहिद हुसैन के नेतृत्व में आयी टीम ने रेलवे स्टेशन के सभी विभागों का निरीक्षण किया।
सूत्रों के अनुसार टीम को कई जगह खामियां मिली हैं। ट्रेनों के पेंट्री कार में 45 प्रकरण बनाकर 14895 रुपए का जुर्माना वसूला। टीम को पेंट्रीकार में वेंडर बिना वर्दी, बिना नेमप्लेट के मिले। कई के पास परिचय पत्र भी नहीं थे। रेलवे स्टेशन पर 26 सफाई कर्मचारी भी अनुपस्थित थे, सफाई मशीनें बंद मिली हैं। पकड़े गए अवैध वेंडर आरपीएफ को सौंपे गए हैं। रेलवे स्टेशन पर लावारिश मिले पेयजल के बाक्स को एलपीओ को सौंपा गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेनों की जांच, अवैध वेंडर पकड़े
For Feedback - info[@]narmadanchal.com