इटारसी। जबलपुर रेलखंड पर रविवार को सुबह करीब 5:25 बजे अज्ञात की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलखंड पर खंभा नंबर किमी 7474/12 14 डाउन लाइन पर इटारसी और गुर्रा के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हुई है। पुलिस ने रमेश पिता छोटेलाल रैकवार निवासी वेटिंग रूम खलासी रेलवे स्टेशन इटारसी की सूचना पर शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रेन दुर्घटना में अज्ञात की मौत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
