इटारसी। ग्राम झालपुरा (Jhalpura) का ग्रामीण ग्राम कालाआखर (Kalakhar) से एक ट्रैक्टर (Tractor) चुरा ले गया। ट्रैक्टर (Tractor) की कीमत 3 लाख (3Lac) रुपए बतायी जा रही है। ग्रामीण ने केसला थाने में ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट (Report ) दर्ज करायी है।
केसला थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कालाआखर निवासी इतेश पिता राम अवतार बारसे 29 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि ग्राम झालपुरा (Jhalpura) का गोलू उर्फ ईश्वर पिता रामफल आदिवासी उसका नीले रंग का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05, एएच 3755 चुरा ले गया। चोरी गये ट्रैक्टर की कीमत 3 लाख रुपए है।