बनखेड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोक थाम को लेकर संपूर्ण देश में विगत 21 दिनों से जारी लाकडाउन के चलते संविधान निर्मता व भारत रत्न से सम्मनित महानायक बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती लोगों ने अपने-अपने घरों में मनायी।
इसी क्रम में बनखेड़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुंजीलाल पटेल व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जयंती मनाई। वहीं डागरा कालोनी निवासी राजू टिकेत और नयाखेड़ा वार्ड निवासी सतीश अहिरवार सहित अन्य लोगों ने भी अपने घरों में बच्चों एवं परिवार के साथ बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनके छाया चित्र के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर मनाई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डा. अंबेडकर की जयंती अपने घरों में मनाई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com