इटारसी। कमिश्नर ने आज चिकित्सक डॉ. सुभाष जैन को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भैंसदेही जिला बैतूल रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज 5 मई को इस संबंध में अधीक्षक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय को आदेश तामील कराने के लिए भेजा है, जो डॉ सुभाष जैन को तमील कराके उन्हें निलंबन की जानकारी देना है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. सुभाष जैन कई मामलों में चर्चित रहे हैं। शासकीय आदेशों की अवलेहना, शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतना, मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए भी उनका नाम काफी उछला था। इसके अलावा जब वे भोपाल में सोनोग्राफी का प्रशिक्षण ले रहे थे उस दौरान उनकी सरकारी सील का दुरुपयोग करने का मामला भी सामने आया था। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट, मृतकों के नाम पर फिटनेस सर्टिफिकेट, अपने घर में नियम विरुद्ध मेडीकल स्टोर, क्लीनिक चलाना जैसे मामलों के अलावा भी निलंबन के कई कारण सामने आए हैं। पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग की इटारसी और होशंगाबाद की टीम ने उनका क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सील किया था।