ढाई सौ मरीजों की जांच एवं उपचार दिया

Post by: Manju Thakur

नि:शुल्क नाक, कान एवं गला परामर्श व चिकित्सा शिविर
इटारसी। सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में 2 दिवसीय नि:शुल्क नाक, कान एवं गला शिविर के द्वितीय दिवस डॉ. सूर्य प्रकाश कुमावत एवं डॉ. पूनम गोयल के निर्देशन व परामर्श शिविर प्रारंभ हुआ। द्वितीय दिवस 237 मरीजों को परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया। आज 2 अप्रैल के शिविर में इटारसी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने जांच एवं परामर्श का लाभ लिया। द्वितीय दिवस शिविर का प्रारंभ होशंगाबाद जिले के कलेक्टर अवनीश लवानिया व महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रशांत जैन की उपस्थिति में हुआ। शिविर के संरक्षण सदस्य संजय जैन, धर्मेश जैन व पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष पंकज जैन व सचिव अजीत जैन, चैत्यालय मंदिर अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, वरिष्ठ सदस्य अरविन्द गोयल, अनिल जैन, विवेक जैन मौजूद थे।
समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि नि:शुल्क शिविर में दोनों दिन में 440 मरीजों को परामर्श व दवाइयों का वितरण किया एवं 10 मरीजों को कान की मशीन निशुल्क वितरित की गई। शिविर के आयोजन में शशांक बैशाखिया, राहुल जैन, अरविंद जैन व प्रदीप जैन, राजीव जैन, अमित जैन, सौरभ जैन, नीरज जैन एवं महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। शिविर के पुण्यार्जक मांगीलाल जैन थे।

error: Content is protected !!