होशंगाबाद/इटारसी। जिले में अब तक 249.1 मिलीमीटर (mm) वर्षा (Rain) दर्ज की जा चुकी है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 168.6 मिमी वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मिमी है जबकि पिछले वर्ष 1 जून से 15 अक्टूबर तक 1776.1 मिलीमीटर (Millimetre) वर्षा दर्ज हुई थी।
पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद (Hoshangabad) शहर में 8 मिमी वर्षा दर्ज हुई जबकि 1 जून से 6 जुलाई तक यहां 286.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। इसी तरह से सिवनी मालवा (seonimalwa) में 24 घंटे में 11.8 और अब तक 261 मिमी, इटारसी (Itarsi) में 32.6 और अब तक 199, बाबई (Babai) में 14 मिमी और 187, सोहागपुर (Sohagpur) में 42 और 313, पिपरिया (Piparia) में 21.4 और 213.4, बनखेड़ी (Bankhedi) में 27.4 मिमी और 225 मिमी, पचमढ़ी (Pachmadi) में 24.8 और 384.6 और डोलरिया (Dolariya) में पिछले चौबीस घंटे में 14 मिमी और अब तक 171.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
पिछले वर्ष की वर्षा पर नजर दौड़ाएं तो इस दिनांक को होशंगाबाद में 7.2, सिवनी मालवा में 21 मिमी, इटारसी में 20, बाबई में निल, सोहागपुर में 29, पिपरिया में 35, बनखेड़ी में 68, पचमढ़ी में 13 और डोलरिया में 1.2 मिमी वर्षा हुई थी।
1 जून से 6 जुलाई तक के आंकड़े देखेंगे तो पिछले वर्ष इस वर्ष से कम वर्षा दर्ज हुई थी। इस अवधि में होशंगाबाद में 118.6, सिवनी मालवा में 161 मिमी, इटारसी में 88.2, बाबई में 109, सोहागपुर में 253, पिपरिया में 206.8, बनखेड़ी में 292.8, पचमढ़ी में 190.2 और डोलरिया में 97.2 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 21.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है जबकि 1 जून से 6 जुलाई तक 249.1 मिमी वर्षा हुई, गत वर्ष 6 जून को 21.7 मिमी वर्षा जिले की दर्ज हुई थी जबकि 1 जून से 6 जुलाई के बीच 168.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। आज सुबह सेठानी घाट के जलस्तर में आंशिक बढोतरी दर्ज की गई है। 5 जुलाई को सेठानी घाट पर जलस्तर 934.50 था जो आज 934.60 हो गया। इसमें 0.10 फुट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसी तरह से तवा जलाशय में चौबीस घंटे में 1.70 फुट की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। 5 जुलाई को जहां जलस्तर 1121.30 था वहीं 6 जुलाई को 1123 फुट दर्ज किया।