इटारसी। कलेक्टर धनंजय सिंह ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गये कार्यों के बेहतर निर्वहन पर तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।
कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र में कहा है कि नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा तथा इस महामारी से लडऩे हेतु आपके द्वारा सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण सजगता एवं कर्तव्यनिष्टा के साथ निर्वहन किया जा रहा है, आपके द्वारा किये जो रहे कार्यों की मैं प्रशंसा करता हूं और आशा करता हूं कि राष्ट्र एवं मानवता की सेवा के इस कार्य में आप इसी प्रकार समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ निर्वहन करेंगे।
तहसीलदार को कलेक्टर से मिला प्रशंसा पत्र

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
