इटारसी। एसपी अरविंद सक्सेना द्वारा जिले में स्थाई वारंट तामीली के अभियान में आज इटारसी पुलिस ने पिछले 6 वर्ष से फरार बैतूल जिले के अलग-अलग ग्राम के निवासी तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी आरएस चौहान द्वारा भेजी गई टीम ने तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। तीनों वारंटी कमलेश पिता जीवन अमरुते निवासी कोलगांव थाना बैतूल बाजार, विशाल उफऱ् रघुवीर पिता इमरत भलावी निवासी गवाड़ी थाना चोपना और सन्देश उफऱ् संजय पिता ननकीराम पार्टी निवासी कुसमिरि थाना शाहपुर जिला बैतूल के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी था। इनकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान ने एएसआई संजय रघुवंश आरक्षक हरीश और अविनाशी की टीम को भेजा जिन्होंने तीनों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से तीनो को होशंगाबाद जेल भेजा गया है।
तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
