इटारसी। दीपावली पर्व और छट पूजा को देखते हुए रेलवे मुंबई और पटवा के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। छठपूजा और दीवाली त्योहार पर गाड़ी संख्या 02053/02054 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पटना-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रारंभ की जा रही है। गाड़ी संख्या 02053 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 2 से 16 नवंबर तक एवं गाड़ी संख्या 02054 पटना-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 03 से 17 नवंबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 02053 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:20 बजे चलकर अगलेे दिन शनिवार को शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02054 पटना-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से शनिवार को 23:35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सोमवार को सुबह 6:15 बजे मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। ये गाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में 1 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोच होंगे।