होशंगाबाद। मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने एवं नकली कीटनाशक व अन्य सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने आदेश जारी किए हैं। इसी श्रंखला में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने एक दल गठित किया है। दल ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर कृषि सामग्री बेचने वाली दुकानों व गोदामों की सघन जांच की जा रही है। आज भी सोहागपुर में एसडीएम के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों ने सघन चैकिंग की है।
गौरतलब रहे कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एवं उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा गठित टीम द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में संचालित कृषि सामग्री बेचने वाली दुकानों पर छापामार कारवाई की गई। उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम ने बनखेड़ी, पिपरिया, सिवनीमालवा, इटारसी, होशंगाबाद, बाबई, सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर अब तक 150 दुकानों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान दुकानों में अनियमितता पाये जाने पर 24 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है, 4 दुकानों को सील किया, साथ ही 10 दुकानदारों का लायसेंस निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय रहे कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानों का शटर लगाकर भाग गये। वहीं कलेक्टर द्वारा गठित टीम की कार्रवाई से वे दुकानदार सकते में हैं जो किसानों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें नकली और घटिया कीटनाशक बेच रहे थे। टीम की इस छापामार कार्रवाई से कृषि सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों में हड़कंप है।
इनका कहना है…!
कृषि से संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकान को पूर्णत: नियम के अनुसार संचालित करना होगा। हम किसी प्रकार की अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं करेंगे। लगातार गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ दुकान सील करने और लायसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।
जितेन्द्र सिंह, उपसंचालक कृषि