इटारसी। पिछले वर्ष दुर्गा उत्सव के दौरान नाबालिग से दुष्कृत्य का प्रयास करने के आरोपी को कोर्ट ने तीन वर्ष की सजा सुनाई है। मामला केसला ब्लाक के जोलीखेड़ा का है। विशेष लोक अभियोजक एचएस यादव ने बताया कि 12 अक्टूबर 2016 को नाबालिग जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद घर जा रही थी, इसी दौरान जगदीश धुर्वे ने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में एडीजे वंदना जैन ने आरोपी को 3 साल की सजा और 1000 रुपए का जुर्माना किया है।