होशंगाबाद। कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त होशंगाबाद राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आज आबकारी की स्पेशल टीम ने होशंगाबाद शहर में अवैध मदिरा के विरुद्ध शाम एवं रात्रि गश्त के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से तलाशी सहित दबिश की कार्यवाही की। इस दौरान भीलपुरा क्षेत्र नर्मदा के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रहे रखे गए 2 पेटी देसी मदिरा प्लेन कुल 100 पाव कीमत ₹6000 लावारिस अवस्था में जप्त कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ततसबंध मे सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि मछली बाजार क्षेत्र में दबिश के दौरान एक आरोपी सविता बाई पति भूरा कुचबंदिया से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसके साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों मछली बाजार, आदमगढ़, कोरी घाट, मदार वाड़ा क्षेत्रों में सघन रूप से सर्चिंग तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई।
इसके साथ साथ भोपाल रोड एवं इटारसी रोड स्थित होटलों में अवैध मदिरा के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई की गई ।अवैध मदिरा के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त होशंगाबाद ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विजय सिंह राजपूत, रघुवीर प्रसाद निमोदा, राम दत्त शर्मा एवं आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा का योगदान था।अवैध मदिरा के विरुद्ध निर्माण,संग्रहण एवं परिवहन के खिलाफ लगातार होशंगाबाद क्षेत्र में कार्यवाही जारी है। इसके साथ-साथ वॉटर एफएसटी दल के साथ वाटर वोट के द्वारा नर्मदा नदी के पार से आने वाली शराब के विरुद्ध लगातार सर्चिंग की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
देसी एवं हाथ भट्टी शराब जप्त, प्रकरण पंजीबद्ध
For Feedback - info[@]narmadanchal.com