होशंगाबाद । पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने खनिज सम्पदा रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है । इसी श्रंखला में देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने घेराबंदी कर दो एलपी ट्रक जिनमें बगैर रायल्टी के रेत भरी हुई थी, उन्हें जब्त कर ड्राइवर इसराइल व जितेन्द्र को देहात थाना लाया गया। पूरा प्रकरण खनिज विभाग को जांच करने भेजा गया । इसी तरह से एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया जो कि रायपुर साइड से आ रहा था । जांच करने पर ड्राइवर श्रवण रायल्टी नहीं दिखा पाया। इस प्रकरण को भी अग्रिम कारवाई करने के लिये खनिज विभाग को प्रकरण भेजा गया है ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
देहात पुलिस की खनिज माफियाओं पर कार्रवाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com