होशंगाबाद। नगर पालिका के इस बार के बजट में नागरिकों के लिए राहत भरा रहा। न तो कोई कर लगाया है न ही किसी कर में बढ़ोतरी की गई है। सभी विकास के कार्यों पर विशेष फोकस किया है। आज बजट वर्ष 18-19 का पेश किया। बजट को सबका विकास सबका साथ की भावना रखकर बनाया है, जिसमें पूरे 33 वार्डों में चहुंओर विकास कार्य किए जाएंगे। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि बजट पर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। किसी प्रकार का कर नहीं बढ़ाया है। वृद्धावस्था पेंशन से लेकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने इस बजट में प्रावधान है।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता, सभापतिगण, पार्षदगण, सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मेज थपथपाकर बजट का स्वागत किया। नपाध्यक्ष और सीएमओ ने बताया कि इस बार सभी मदों से आय 2 अरब, 26 करोड़, 43 लाख, 37 हजार 457 रूपए है। वहीं वर्ष 18-19 में कुल अनुमानित व्यय 2 अरब 26 करोड़, 42 लाख, 70 हजार 350 रूपए होंगे जिसमें 67 हजार 107 रुपए की बचत है। इस बजट में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया। साथ ही बजट में सबका साथ, सबका विकास की सोच के अनुसार बनाया गया है। हर गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग को ध्यान में रखा गया है।
राजस्व सभापति अजय रतनानी ने बताया कि बजट बेहद ही संतुलित है। जिसमें न तो कोई कर लगाया गया है और न ही कोई कर बढ़ाया गया है। यह नागरिकों के लिए राहत भरा बजट है। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बजट पेश करते हुए बताया कि इस बजट में नगर में चहुंओर विकास कार्य होंगे। नपा में आज पेश हुए बजट में दो अरब 26 करोड़, 43 लाख, 37 हजार 457 का बजट है। जिसमें 67107 रूपए की बचत होगी। सभी पार्षदों ने बजट की सराहना की है।
लगेगी बायोमैट्रिक मशीनें
सफाई कर्मचारी वार्डों में नहीं पहुंच रहे हंै जिससे वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमर्रा गई है। यह शिकायत नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ अमरसत्य गुप्ता को मिल रही थी। बैठक में अब नया नियम लागू कर दिया गया है कि वार्डों पार्षद नियंत्रण में बायोमैट्रिक मशीन रहेगी। इस फैसले पर सभी पार्षदों ने मैज थपथपाकर निर्णय का स्वागत किया।
अनुमानित बजट वर्ष 18-19
राजस्व आय – 428795457 रुपए
पंूजीगत प्राप्तियां- 1835542000 रुपए
योग 2264337457 रुपए
राजस्व व्यय – 321638350 रुपए
पूंजीगत व्यय – 1942632000 रुपए
योग 2264270350 रुपए
बचत 67107 रुपए