सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो
इटारसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक सात पर बुधवार को एक मालगाड़ी के पीछे आ रही रकसौल एक्सप्रेस के एक ही ट्रेक पर आने की खबर से हड़कंप मच गया। जैसे ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई तो अधिकारी सकते में आ गये। फोटो पोस्ट करने के बाद बताया गया था कि दोनों ट्रेनों को एक लाइन पर ले लिया गया था, हालांकि जांच के बाद रेलवे ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह तकनीकी व्यवस्था है, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।
दरअसल, बुधवार को प्लेटफार्म 7 पर सुबह 11 बजे नागपुर से जबलपुर जा रही मालगाड़ी बीसीएनएचएल खड़ी थी, इसके पीछे 15268 एलटीटी-रकसौल जनसाधारण एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे प्लेटफार्म 6 पर लेने के लिए सेंट्रल केबिन से पैनल पर लिया गया, तभी गुड्स ट्रेन का रैक थोड़ा पीछे हो गया, इससे लोगों को लगा कि दोनों ट्रेनें आमने सामने आ गई हैं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और रकसौल 6 नंबर पर ली गई।
ये है तकनीकि पहलू
किसी भी गुड्स ट्रेन के रुकने पर एयर प्रेशर से उसके व्हील बुश से लॉक हो जाते हैं, जब प्रेशर लूज किया जाता है, तो कई बार अचानक झटका लगने से मालगाड़ी कुछ रोल बेक होती है। इस घटना में भी यही हुआ। प्लेटफार्म 7 पर खड़ी मालगाड़ी जब पीछे खिसकी और उससे थोड़ी दूर जब मेन लाइन पर रकसौल एक्सप्रेस आ रही थी तो लोगों को लगा कि दोनों ट्रेनें एक ट्रेक पर आ गई हैं, हालांकि रकसौल को प्लेटफार्म 6 पर ही लिया गया।
इनका कहना है…!
दरअसल प्रेशर लूज होने के बाद आमतौर पर गाड़ी थोड़ी पीछे की ओर खिसकती है। रेलवे पैनल और इंटरलॉकिंग में सही लोकेशन थी, दोनों के प्लेटफार्म अलग-अलग थे। जहां से फोटो ली गई उस एंगल से देखने में लगा कि दोनों गाडिय़ां एक ही ट्रेक पर हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। सोशल मीडिया पर गलत खबर वायरल हुई। उच्च अधिकारियों को सही जानकारी दे दी है।
केएल रणसूरमा, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक