पचमढ़ी। पुलिस ने अंबामाई मंदिर से दानपेटी, मंदिर की घंटियां और चांदी के आभूषण चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार अंबा माई मंदिर से 6 दान पेटियां, 15 पीतल की घंटियां तथा करीब 700 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी की रिपोर्ट 18 सितंबर 2019 को दर्ज हुई थी। पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के निर्देश एवं एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर घटना के आरोपी दिनेश उर्फ मोंटू उर्फ अभिषेक पिता महतलाल, जाति गोंड, उम्र 25 साल, निवासी मोहगांव, थाना स्टेशन रोड पिपरिया तथा राजेश उर्फ मुन्ना अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार, 32 वर्ष निवासी पचमढ़ी को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी गए दान पेटियां पीतल की घंटियां तथा चांदी के आभूषण 700 ग्राम कुल कीमती लगभग 55000 रुपए का मशरूका जब्त कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दो दिन में मंदिर से चोरी करने वाले गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com