इटारसी।शनिवार की शाम को नेशनल हाईवे से लोहारिया जोड़ पर दो बाइक सवारों में जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में एक बाइक सवार को गंभीर चोट आयी। उसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रैफर कर दिया है।
नेशनल हाईवे 69 से लोहारियाकलॉ जोड़ पर शनिवार की शाम करीब पांच बजे मजदूरी करके घर लौट रहे नागपुरकलॉ निवासी मुकेश पिता शंकरलाल आदिवासी 35 वर्ष की बाइक लोहारियाकलॉ की ओर से आ रहे बाइक सवार से टकरा गया। घटना के साथ ही मुकेश घटनास्थल पर बेहोश हो गया और वहां से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस 108 को फोन करके मौके पर बुलाया। एम्बुलेंस 108 के अविनाश दीक्षित और आशीष कुमार घायल को सरकारी अस्पताल लेकर आये। यहां डॉ. डीजे ब्रह्मचारी ने उसे देखकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। घायल मुकेश के सिर, पैर, कमर तथा सीने में गंभीर चोट आयी है। घटना में दूसरा बाइक चालक मामूली घायल हुआ जो घटना स्थल से ही भाग गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दो बाइक आपस में टकरायी, एक गंभीर, रैफर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com