इटारसी। रेलवे स्टेशन से सूरजगंज रोड किनारे भारतीय स्टेट बैंक के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब 1 बजे आग धधक उठी। आग से ट्रांसफार्मर और उसके नीचे लगा बाक्स धू-धू करके जल उठा। आग इतनी तेज थी कि देखने वाले भी डर गये थे। बताया जाता है कि तेज धमाके के साथ आग लगी थी। करीब पांच घंटे की कवायद के बाद बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर के जले केबल बदले और व्यवस्था को सुचारू किया।
लगातार गर्मी बढऩे के साथ ही ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दो माह में दूसरी बार भारतीय स्टेट बैंक के पास लगा ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ी है। दोपहर करीब एक बजे अचानक ट्रांसफार्मर के केबल ने आग पकड़ ली। सूचना मिलने पर तत्काल बिजली कर्मचारी पहुंचे और पास ही पड़ी रेत और धूल फैककर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद करायी और फिर खंभे के पास ही सटे डॉ. गुरवानी के घर से पानी लेकर लगातार डाला गया। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर से रिसे आयल में जब आग पहुंची तो ऊंची-ऊंची लपटें उठनी लगी थीं। इन पर काबू पानी में काफी वक्त लग गया था। पड़ोस के मकान से पानी का पाइप लिया और लगातार पानी डालकर ही आग पर काबू पाया गया। नगर पालिका की दमकल भी पहुंची लेकिन, तब तक आग बुझा ली गई थी। हालांकि खंभे और उपकरणों को ठंडा करने के लिए दमकल से भी पानी डाला गया ताकि कर्मचारी बिना परेशानी के व्यवस्था में सुधार कर सकें। ट्रांसफार्म में आग की इस घटना के बाद इस क्षेत्र के लोगों को करीब पांच घंटे से अधिक बिजली नहीं मिली। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफार्म से नीचे बाक्स में आने वाले और फिर बाक्स से ट्रांसफार्मर में जाकर एलटी लाइन में जाने वाले दोनों केबल बुरी तरह से जल गये हैं। विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के बाद इन पर कार्य प्रारंभ किया और सारी केबल बदली हैं।
इनका कहना है…!
तेज गर्मी, लोड बढऩे और स्पार्किंग आदि से इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। एसबीआई के पास आज ट्रांसफार्मर के केबल जलने के बाद इस क्षेत्र की व्यवस्था प्रभावित हुई जिसे शाम साढ़े पांच बजे केबल बदलकर चालू कर दिया गया है।
वैभव मिश्रा, जेई बिजली कंपनी