होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस पर विश्वस्तरीय धार्मिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन आनंद मार्ग का तीन दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर एवं धर्म चर्चा का आयोजन का शुभारंभ नेहरू पार्क के सामने अग्निहोत्री गार्डन में पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने किया। उन्होंने आनंद मार्ग के प्रवर्तक आनंद मर्ति बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
सूत्रधार आचार्य ब्रम्ह बुद्धानंद अवधूत शिविर के प्रशिक्षक परमानंद अवधूत, आयोजन के संयोजक भुक्ति प्रधान वीएस अवस्थी सहित अनेक योग साधक एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। आनंद मार्ग के नर्मदापुरम प्रचार सचिव एमआर रसिक खान ने बताया शिविर में धर्मचर्चा के अंतर्गत मोक्ष प्राप्त का उपाय और आनंद की प्राप्ति, वेध ब्रम्हा चर्चा विज्ञान तथा समाजचक्र में साहित्य का स्थान मुख्य विषय रहेंगे। आचार्य ब्रम्हबुद्धानंद अवधूत ने बताया कि धर्म चर्चा व कथा का समय प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 3 से 5 बजे एवं रात्रि 8 से 9 बजे तक रहेगा। पांचजन्य कार्यक्रम प्रात: 5 से 5.30 बजे, नगर कीर्तन प्रात: 5.30 से 6.30 बजे, प्रहार कीर्तन प्रात: 6.30 से 7 बजे, योगासन प्रात: 7 से 8, सामूहिक प्रार्थना प्रात: 9 से 9.30 बजे, सायंकाल 5.30 से 6.30 तक योग साधना और सामूहिक साधना शाम 6.30 से 7.30 बजे। शिविर के अंतर्गत तांडव कौशिकी नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। आयोजन की व्यवस्था का दायित्व एसपी दुबे, अंकित, अंकिता एवं सुनिता अवस्थी को सौंपा गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
धर्म अध्यात्म पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com