इटारसी। पुलिस को धौंखेड़ा मार्ग किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया शव की स्थिति देखकर पुलिस दुर्घटना की आशंका जता रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के आसपास होगी तथा शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा है।