इटारसी। नगर पालिका परिषद का विशेष व्यापक सम्मेलन 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका कार्यालय के सभागार में होगा। सम्मेलन में चर्चा के लिए 12 प्रस्ताव लाए जा रहे हैं।
नपा के सम्मेलन में सूखा सरोवर मैदान का नामकरण दशहरा मैदान रखने, पुरानी इटारसी के सोमवारा बाजार को शुक्रवार के दिन लगाने, रोड स्विपिंग मशीन क्रय करने पर होने वाली व्यय अनुमानित राशि 25 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, काम्पेक्टर मशीन क्रय करने की अनुमानित राशि 25 लाख, नगर पालिका के समस्त सफाई वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने पर होने वाले व्यय की राशि 3.50 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, ट्रचिंग ग्राउंड तैयार करने में होने वाले व्यय की राशि लगभग 40 लाख, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों के लिए 80 लाख, सड़कों के डामरीकरण के लिए 2 करोड़, चिकमंगलूर चौराहे के पास निर्मित दुकानों के बीच सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक जनसुविधा केन्द्र एवं उसके ऊपर निर्मित कंट्रोल रूम निर्माण के लिए 40 लाख, घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए एक रुपए प्रतिदिन प्रतिघर शुल्क लेने, आवासीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 50 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति के अलावा संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल संभाग के पत्र अनुसार रत्नेश पचौरी के प्रकरण पर विचार किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नपा का विशेष व्यापक सम्मेलन कल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com