इटारसी। नगर पालिका परिषद ने बजट को मंजूरी दे दी है। आज सुबह 11 बजे से होने वाली परिषद की बजट बैठक में इसका अनुमोदन कराया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पेश बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना, पार्क, आदर्श रोड, नालियां, पेयजल के लिए पाइप लाइन, वाहन खरीदी, सातवे वेतन आयोग सहित नगर पालिका की आय बढ़ाने के प्रावधान भी किए गए हैं।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बजट पेश किया। इस अवसर पर सभापति और पार्षदों की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर बजट को मंजूरी दी गई। बजट वर्ष 2018-19 में नगर पालिका द्वारा पूर्व से प्रचलित विभिन्न योजनाओं को आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिससे नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। निकाय में कार्यरत नियमित एवं दैनिक वेतनभोगी समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन भत्तों तथा अन्य पूर्व की अवशेष राशि के भुगतान हेतु भी बजट में आवश्यकतानुसार समुचित राशि का प्रावधान किया है।
94 हजार की बचत का बजट
नगर पालिका परिषद की बैठक में वर्ष 2018-19 का बजट 94 हजार की बचत का है। इसमें 1 अरब 25 करोड़ रुपए 45 लाख 58 हजार 183 रुपए की आय एवं 1 अरब, 25 करोड़ 44 लाख, 64 हजार 183 रुपए का व्यय दर्शायी गयी है।
रोड-नाली के लिए 14 करोड़
बजट में शहर के विभिन्न वार्डों में नालियां निर्माण के लिए प्राथमिकता से राशि तय की गई हैं। इसमें नालियों के लिए 8 करोड़ रुपए और सड़कों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान है। इसी तरह नालियों को ढंकने को 1 करोड़ का प्रावधान है।
प्रमं आवास के लिए 25 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीएलसी कैटेगरी के लिए वर्ष 18-19 के बजट में लगभग 25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव नपा परिषद के समक्ष लाया जाएगा। इसमें बीएलसी वर्ग के प्रधानमंत्री आवास एक हजार की संख्या में नए बनाए जा सकेंगे।
पार्क के लिए एक करोड़
शहर के विभिन्न वार्डों में पार्क विकसित करने के लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा न्यास कालोनी सतरस्ता से आदर्श रोड के लिए भी राशि रखी है, इस में पार्क, जाली, पेवर्स ब्लाक, लाइट आदि लगाए जाएंगे।
डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन
शहर में जल आवर्धन योजना का पानी टंकियों तक पहुंच गया है, इस पानी को बेहतर तरीके से घरों तक पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के लिए बजट में 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। मेन लाइन के लिए 4.44 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
ये भी हैं प्रस्ताव में
बजट में वाहन खरीदी के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया है। स्वच्छता के लिए वाहन, दमकल आदि शामिल हैं। पुलिया के लिए 1 करोड़ रुपए, आडिटोरियम 50 लाख, बस स्टैंड 4 करोड़, तालाब 1 करोड़, जल शुद्धिकरण के लिए 15 लाख का प्रावधान है।
ऐसे बढ़ाएंगे आय
नगर पालिका की आय बढ़ाने का भी प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया है। इसके लिए शहर में पेयजल के नल कनेक्शन बढ़ाने का प्रस्ताव है, जीआईएस सर्वे पर आधारित करों की वसूली पर जोर देने पर भी बजट बैठक में प्रस्ताव रखा गया है।
स्टेडियम विकसित होगा
बजट में खिलाडिय़ों के लिए मिनी गांधी स्टेडियम को विकसित एवं आधुनिक बनाया जाएगा। इस वर्ष में प्रावधान किया है। खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन तथा शालाओं के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य हेतु समुचित राशि का प्रावधान किया है।
कर भुगतान का निवेदन
बजट बैठक में नागरिकों से परिषद ने अपील की है कि वे अपने समस्त करों का भुगतान समय सीमा में कराएं जिससे कि जन सुविधाओं हेतु प्रस्तावित समस्त योजनाएं शीघ्र बनाएं जाकर समुचित विकास कर और अधिक सुविधाएं नागरिकों को मिल सकें।