नमाज के बाद कोरोना वारियर्स का सम्मान किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सुन्नी ईदगाह मस्जिद गांधीनगर में रमजान की समाप्ति और ईद के त्योहार पर मुस्लिमों ने प्रशासन के निर्देश के अनुसार मस्जिद के भीतर नमाज अता कर मुल्क में अमन की दुआ की। आलिम आजम रजा ने 1 दिन पूर्व ही मस्जिद के माइक से सभी मुसलमानों से अनुरोध किया था कि कोरोना महामारी के चलते अपने-अपने घरों में ही नमाज अता करें और मुल्क की सलामती की दुआ करें।
सोमवार को भी ईदगाह मस्जिद में नमाज के पश्चात सीमित संख्या में मौजूद मुस्लिमों से आलिम आजम रजा ने कहा कि हम सभी हिन्दुस्तानियों का मुल्क बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है, यहां जातियों का और धर्म का प्रश्न नहीं है। प्रश्न मानवता का है, हम अपने धर्म के साथ कोरोना महामारी में संकट में फंसे सभी लोगों की मदद करें। नमाज के पश्चात सुन्नी ईदगाह जामा मस्जिद के आलिम आजम रजा, बाबू भाई, अनीस राईन, यूनुस, मो. आसिफ, मो. रेहान ने मस्जिद के बाहर मुख्य सड़क पर एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, थाना प्रभारी डीएस चौहान, नायब तहसीलदार रितु भार्गव एवं विनय प्रकाश ठाकुर, एसआई पंकज वाडेकर, आरक्षक हेमंत तिवारी सहित सभी कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। एसडीएम सतीश राय ने कहा कि हम इटारसी के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से कोरोना को जीत चुके हैं, और आगे भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सुन्नी ईदगाह जामा मस्जिद के आलिम आजम रजा एवं मुस्लिमों का आभार व्यक्त किया कि प्रशासन के निर्देश का आप सभी ने पालन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!