---Advertisement---

नये कंटेन्मेंट जोन में प्रशासन से झोंकी ताकत

By
On:
Follow Us

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है, क्षेत्र पर सख्त नजरें
इटारसी। शनिवार को शहर के एक नये क्षेत्र नाला मोहल्ला में एक महिला कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सुबह से ही जिला पंचायत सीईओ और कोरोना से मुकाबले के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये आदित्य सिंह ने सबसे पहले नाला मोहल्ला क्षेत्र का दौरा किया। दोपहर में कलेक्टर धनंजय सिंह और एसपी संतोष गौर भी नाला मोहल्ला पहुंचे और प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं कीं, उनका निरीक्षण किया। खुद कलेक्टर और एसपी ने यहां की कुछ गलियां सेनेटाइज करके इस कार्य में लगे अमले को संदेश दिया कि वे भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर कदम पर साथ खड़े हैं। शाम को आईजी आशुतोष राय और डीआईजी अरविंद सक्सेना ने भी कंटेन्मेंट एरिया का दौरा किया। इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार 18 अप्रैल को नाला मोहल्ला और हाजी मंजिल क्षेत्र से दो और कोरोना पॉजिटिव महिलाएं मिली हैं। अब इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 हो गयी। सुबह भोपाल से आयी रिपोर्ट में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं। इनमें एक नाला मोहल्ला की 35 वर्षीय महिला है और एक हाजी मंजिल की 24 वर्षीय युवती। अब तक शहर में पांच कंटेन्मेंट जोन थे, अब छह जोन हो गये हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट में हाजी मंजिल की 24 वर्षीय युवती का सेंपल 15 अप्रैल को वहीं नाला मोहल्ला की महिला का सेंपल 16 अप्रैल को भोपाल एम्स भेजा गया था। आज दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

नये जोन में पहुंचे अधिकारी
नाला मोहल्ला टपरिया मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की टीम पहुंच गयी है। सुबह से नगर पालिका के अमले ने सीएमओ सीपी राय के नेतृत्व में क्षेत्र को सेनेटाइज किया। सुबह से प्रशासन का अमला कोरोना संक्रमित के घर के आसपास पहुंचा और वहां पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ एवं इटारसी के नोडल अधिकारी आदित्य सिंह, एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय मौके पर पहुंचे।

हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
मीडिया से चर्चा में कलेक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि हमारा पूरा अमला कंटेन्मेंट जोन में प्रभावी तौर पर काम कर रहा है। स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और सभी विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। जनसहयोगिता से भी हम प्रयास कर रहे हंै कि तेजी से इस वायरस की रोकथाम कर सकें। प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से काम चल रहा है। हम अपने मैदानी अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, इसलिए हमने भी आज कुछ गलियों को सेनेटाइज किया है, कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रखने का प्रयास है, अपने अधिकारी-कर्मचारियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहे हैं।

collector hoshangabad 1
जीआरपी की भी ले सकते मदद
पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने संकेत दिये हैं कि आगामी वक्त में जीआरपी का भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लेबल पर इसकी चर्चा हो रही है। इसके जल्दी ही परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि जो मैदानी अमला कोरोना प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहा है, न सिर्फ उनका बल्कि उनके परिवार का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराने का काम चल रहा है। हम कर्मचारियों के साथ हैं ताकि उनका मनोबल बना रहे। आज जो हमने यहां किया, यह उसी का एक हिस्सा है। किसी कर्मचारियों को यह महसूस नहीं होने दिया जाएगा कि वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ नहीं हैं, सबका ख्याल रखा जा रहा है।

SP hoshangabad
कलेक्टर-एसपी ने किया सेनेटाइज
कलेक्टर धनंजय सिंह एवं एसपी संतोष गौर ने टपरिया मोहल्ला में दवा का छिड़काव कर नागरिकों को भयभीत न होने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई चिंता की जरूरत नहीं है। क्योंकि शासन, प्रशासन, स्वास्थ विभाग और कर्मचारी-अधिकारी आपके सहयोग के लिए हैं, सरकार और प्रशासन से निर्देश मिल रहे हैं, उसका पालन सभी को करना है। नए हॉटस्पॉट नाला मोहल्ला में पूरा एरिया चारों तरफ से बंद किया है। प्रशासन ने अनुरोध किया कि आवश्यक वस्तुएं उन तक पहुंचाई जाएंगी वे किसी बात की चिंता न करें अफवाहों से सावधान रहें, जो झूठी खबरें फैलाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

corona rangoli
रंगोली से दिया संदेश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है तो नागरिक अपने स्तर पर। आज कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी का संदेश रंगोली के आकांक्षा पिता संजेश पुरविया ने दिया है। उन्होंने रंगोली में एक छाता बनाया और उसके नीचे देश का नक्शा बनाकर छाते में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी, मीडिया आदि के नाम अंकित कर समझाने का प्रयास किया है कि यह छाता ही देश को बचा रहा है। ये रात-दिन कठिन परिश्रम से सेवा कर हमें सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं, इनका हमें सम्मान करना चाहिए। इसमें संदेश है कि कोरोना वायरस को हमें मिलकर हराना चाहिये।

sansad singh
सांसद ने भेजा नगर के लिए संदेश
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने नगर के लिए संदेश भेजा है। उन्होंने नगर के लोगों से कहा कि नगर में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। सभी को इससे सतर्कता से प्रशासन को सहयोग कर इस महामारी को परास्त करने में सहयोग करने की जरूरत है। नगर में संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सीमाएं सील कर क्वॉरेंटाइन किया है। शहरवासियों को शासन के निर्धारित नियमों एवं मापदंडों के अनुसार खाद्य सामग्री एवं अन्य सहायता दी जाएगी। इन परिस्थिति में जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी, समाज सेवी संस्थाएं सुरक्षा को देख इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सामग्री या भोजन वितरण से बचें।

containtment area 1 1
घर-घर हो रहा दवा वितरण
शहर में जो कंटेन्मेंट एरिया बनाये गये हैं, उन क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाओं का वितरण किया जा रहा है। जीन मोहल्ला, उससे सटे नेहरुगंज, हाजी मोहल्ला, कस्तूरबा नगर जैसे इलाकों में आयुष विभाग की टीम लगातार इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होम्यापैथी दवाओं का वितरण कर रही हैं। पीपीई किट पहने भीषण गर्मी में पसीने से तर होने के बावजूद मैदानी अमले का मनोबल ऊंचा है और लगातार दवा वितरण के अलावा न केवल प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है, बल्कि आमजन को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करके निर्देशों का पालन करने कहा जा रहा है।

CCTV 2
अस्पताल में लगे पांच कैमरे
कोरोना हाट स्पॉट जोन पर निगरानी के लिए जहां ड्रोन की मदद ली जा रही है, वहीं इन क्षेत्रों में कैमरे भी लगाये गये हैं। इन क्षेत्रों के अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड में भी पांच कैमरे लगाये गये हैं और यहां भर्ती मरीजों पर इन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल को आईसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है और निर्णय लिया है कि कोरोना प्रभावित मरीजों का उपचार अब यहीं किया जाएगा। नर्सिंग हॉस्टल में पांच कैमरे स्थापित किये हैं, जिन पर कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी रखी जाएगी।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!