इटारसी। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन करने वाली संस्था लोक सूचना केन्द्रों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर्स की 17 जून को होने वाली हड़ताल समर्थन नहीं मिलने के कारण स्थगित हो गयी है।
तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय से लगा हुआ लोकसूचना केन्द्र में बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड से लेकर सरकारी की तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन करता है। जनता से जुड़ी इन योजनाओं की जानकारी कम्प्यूटर में दर्ज होती हैं, इसलिए लोक सेवा केन्द्र के संचालन में अनेक कम्प्यूटर आपरेटर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। लेकिन काम सरकारी कर्मचारी से ज्यादा करते हैं इसलिए यह आपरेटर अपना वेतन भी सरकारी कर्मचारियों के समान चाहते हैं। इसी मांग को लेकर इटारसी-होशंगाबाद सहित प्रदेशभर के लोक सूचना केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर आज सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे जिसकी व्यापक तैयारियां भी कर ली गई थीं लेकिन अचानक किसी कारण से हड़ताल स्थगित कर दी गयी। इस संदर्भ में इटारसी लोक सूचना केन्द्र के आपरेटर्स से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमें समर्थन चाहिए था जो मिला ही नहीं। इसलिए हड़ताल स्थगित कर दी गई है, आगामी समय में हड़ताल की योजना बनायी जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नहीं मिला समर्थन, हड़ताल स्थगित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com