होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला होशंगाबाद में नागरिक संशोधन बिल को मध्य प्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को पीपल चौक पर धरना देकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सांैपा।
भाजपा के कार्यकर्ता पीपल चौक से कलेक्ट्रेट गेट तक रैली के रूप में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा की प्रदेश की कमलनाथ सरकार नागरिक संशोधन बिल लागू नहीं कर रही जबकि यह बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। कांग्रेस संविधान का मजाक बनाकर यह बिल प्रदेश में लागू नहीं कर रही है। कांग्रेस की सरकार वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, शिव चौबे, पिपरिया नपाध्यक्ष राजीव जायसवाल, सीरूमल, भरतसिंह राजपूत, माया नारोलिया, सुनील कुमार राठौर, मनोहर बडानी, रघुवीर राजपूत, प्रसन्ना हर्णे, अनिल बुन्देला, संदेश पुरोहित, राममोहन राजपूत, विवेक गौर, मुर्तजा खान, जयकिशोर चौधरी, डालचंद मीना, देवीदयाल यादव, नीरज जैन, प्रतापसिंह राजपूत, राघवेन्द्र पटैल, गोविंद पटैल, निखिलेश चतुर्वेदी, पीयूष शर्मा, ललित पटैल, राजा भैया पटैल, शिवकुमार बंटी यादव, रमेश पटैल, पवन कुमार झा, लोकेश तिवारी, मनीष परदेशी, रोहित गौर, गोलू तिवारी, अभय वर्मा, बलराम ठाकुर, खूबचंद रघुवंशी, विनय यादव, संजय जैन, भगवती चौरे, महेन्द्र चौकसे, ममता तौमर, रजनी यादव, संध्या थापक, चित्रा शर्मा, संध्या चौहान, विधि पचौरी, जीजी बाई, जयबाला निगम, शिप्रा ठाकुर, माया केवट, सत्यनारायण तिवारी, देवींसह राजपूत, विकास नारोलिया, विजय चौकसे, नीरज बरगले, दिनेश तिवारी, हंस राय, राजेन्द्र उपाध्याय, अजित मंडलोई, नंदकिशोर यादव, राजेश रैकवार, बद्री प्रसाद केवट, अमित महाला, रूपेश राजपूत, स्वदेश सेनी, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।