इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति (Shri Navgrah Mandir) लकडग़ंज इटारसी के अध्यक्ष प्रमोद पगारे संरक्षक दीप अरोरा, सचिव देवेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्य एवं आयोजन के संयोजक अमित मौर्य, सुनील दुबे शिक्षक, देवेंद्र पटेल, महेंद्र पचोरी, गोपाल नामदेव, वंश अरोरा ने सावन मास में कोरोना महामारी (Corona)के चलते अत्यधिक सतर्कता सजगता और स्वास्थ्य की सुरक्षा के चलते सोशल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करते हुए आयोजन को बहुत लघु रूप में कराने का निर्णय लिया है।
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज इटारसी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 6 जुलाई सावन के पहले सोमवार से पूरे सावन मास भगवान शिव ( God Shiv) का पूजन एवं अभिषेक होगा। कोरोना महामारी के चलते यजमान के अलावा केवल यजमान के परिवार के 3 सदस्य एवं 10 भक्तजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान शिव का पूजन एवं अभिषेक क्रमवार करते रहेंगे। इस वर्ष रुद्री निर्माण भक्तों के द्वारा नहीं किया जाएगा। मंदिर में आते और जाते समय दोनों हाथों को सेंट्राइस कराना होगा। थर्मल स्केनिंग होगी, बुखार चेक होगा एवं मुंह पर मास्क (Mask) लगाकर आना होगा। मंदिर में घंटे नहीं बजेंगे इस बात का ध्यान रखें। अपने चप्पल-जूते सुरक्षित जगह पर रखें। मंदिर में इस वर्ष भी शिव पूजन एवं अभिषेक के लिए मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे, आचार्य गण मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडे एवं पीयूष पांडे होंगे। मंदिर में आयोजन के दौरान कोई भीड़ नहीं होगी एवं आते जाते समय भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
निर्णय : सतर्कता और सावधानी से मनेगा श्रावण पर्व

For Feedback - info[@]narmadanchal.com