होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग के निर्वाचन अधिकारियों का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन संबंधी सभी कार्य प्राथमिकता से करे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से आए इंजीनियर ने सभी निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं ऑपरेटर्स को ईआरओ नेट सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षित किया। अधिकारियों को प्रायोगिक ट्रेनिंग प्रदान की गई। ईआरओ नेट साफ्टवेयर में फॉम्र्स अपलोड करना, मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करना, मतदाताओं की फोटो का सत्यापन करना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में होशंगाबाद कलेक्टर प्रियंका दास, बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा, हरदा कलेक्टर अनय द्विवेदी एवं तीनों जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर्स तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।