इटारसी। सीबीएसई (CBSE)की कक्षा बारहवीं बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए। इसमें सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नुपुर मिहानी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर वार्षिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।नुपुर मिहानी पत्रकार एवं समाजसेवी अनिल मिहानी (ANIL MIHANI) की सुपुत्री हैं । नुपुर ने केंद्रीय पाठ्यक्रम सीबीएसई कक्षा बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है। नुपुर ने कहा कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय मम्मी-पापा एवं स्कूल की शिक्षिकाओं व प्राचार्य को देना चाहती हैं, जिनमें बेहतर संस्कार और बेहतर शैक्षणिक ज्ञान अर्जन कर मैंने यह सफलता प्राप्त की है। नुपुर ने अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस प्रकार की सफलता प्राप्त करने के लिए अपने संदेश में कहा कि आज जिस कक्षा में भी अध्ययनरत हैं उसकी पढ़ाई शुरूआत से ही मन लगाकर करें। अपने भविष्य के लक्ष्य को लेकर नुपुर ने बताया कि वह एमपीपीएससी के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नुपुर मिहानी (Nupur Mihani) ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किये

For Feedback - info[@]narmadanchal.com